देवास। क्रिसमस के अवसर पर शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ग्रेस चर्च पहुंचकर फादर सन्नी मसीह को पुष्प गुच्छ भेंट कर क्रिसमस की उन्हें एवं समाज को बधाई दी।
इस अवसर पर फादर सन्नी मसीह ने कहा, कि प्रभु यीशु ने हमें संदेश दिया कि हम दुनिया के सभी लोग आपस में हिल-मिलकर रहे इसी में हमारी भलाई है। आज के परिप्रेक्ष्य में प्रभु का संदेश हमें मार्गदर्शित कर रहा है, कि हम उनके बताएं मार्ग पर चलकर देश और समाज में शांति स्थापित करें।
इस अवसर पर शहर कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर शर्मा, पूर्व महापौर रेखा वर्मा, नजर शेख, रमेश व्यास, प्रमोद सुमन, कल्याणसिंह पवार, चंद्रपालसिंह सोलंकी, डॉ. मुन्ना सरकार, ईशान राणा उपस्थित थे।
Leave a Reply