देवास। श्री दत्त मंदिर क्षेत्र बांगर में श्री दत्तात्रेय जन्मोत्सव के अवसर पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 22 दिसम्बर रविवार को भंडारा आयोजित होगा।
मंदिर व्यवस्थापक और पुजारी दत्ताप्रसाद कुलकर्णी ने बताया, कि महाप्रसाद-भंडारे की तैयारी पूर्ण कर ली गई है। इसमें देवास, इंदौर, उज्जैन के साथ ही अन्य जगह से श्रद्धालु आएंगे। पिछले साल भी 50 हजार लोगों ने प्रसादी का लाभ लिया था। भंडारा सुबह 11 बजे आरती के बाद प्रारंभ होगा।
Leave a Reply