उज्जैन

अभा सोंधिया राजपूत समाज के युवा सम्मेलन में उज्जैन से सैकड़ों युवा करेंगे सहभागिता

Share

Ujjain news

उज्जैन। अखिल भारतीय सोंधिया राजपूत महासभा उज्जैन महानगर की बैठक गीता कॉलोनी स्थित समाज की धर्मशाला में आयोजित की गई।

महानगर अध्यक्ष प्रेमसिंह चौहान ने कहा, कि अखिल भारतीय सोंधिया राजपूत महासभा के तत्वाधान में 5 जनवरी 2025 को जिला आगर के सुसनेर में युवा सम्मेलन आयोजित होगा। इस सम्मेलन में प्रदेशभर के 10 हजार के लगभग युवा सहभागिता करेंगे।

सम्मेलन में व्यक्तित्व विकास, शिक्षा व संस्कार के साथ उन्मूलन पर जोर रहेगा। अभा सोंधिया राजपूत युवा संगठन के आह्वान पर ऑनलाइन पंजीयन किया जा रहा है। सभी युवा ऑनलाइन अपना पंजीयन करवाएं। उज्जैन नगर से सैकड़ों युवा इस सम्मेलन में शामिल होंगे।

वर्तमान परिदृश्य को ध्यान में रखकर व्यक्तित्व विकास, संस्कार, शिक्षा पर प्रबुद्धजन अपने विचारों से युवाओं को प्रेरित करेंगे तथा समाज में व्याप्त कुप्रथाओं पर भी चर्चा होगी। संत समाज का भी मार्गदर्शन प्राप्त होगा।

बैठक में संरक्षक मदनसिंह चौहान, नगर महामंत्री शंकरसिंह चौहान, कोषाध्यक्ष जसवंतसिंह परिहार, सचिव शक्तिसिंह तंवर, मीडिया प्रभारी डॉ. मनीष सोंधिया, उपाध्यक्ष गौतमसिंह परिहार, मैनेजर भंवरसिंह चौहान, श्यामसिंह परिहार तूफानसिंह, चौहान, घनश्यामसिंह, धर्मेंद्र सिंह उपस्थित हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button