प्रशासनिक

आयुष्मान कार्ड एवं खाद्यान्न पर्ची का महा अभियान 7 अक्टूबर को

  • सुबह 7 बजे से शुरू होगा अभियान, हितग्राहियों को मिलेगा योजना का लाभ

बागली (हीरालाल गोस्वामी)। सभी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर 7 अक्टूबर को सुबह 7 से रात 10 बजे तक स्वास्थ्य संबंधी योजना के तहत आयुष्मान कार्ड एवं खाद्यान्न पर्ची के संबंध में महा अभियान दिवस मनाया जाएगा। इस पूरे अभियान में स्वास्थ्य विभाग सीएमएचओ एमपी शर्मा, बागली सीबीएमओ विष्णुलता उईके, बागली अनुविभागीय अधिकारी एसआर सोलंकी, नगर परिषद सीएमओ महेश शर्मा एवं अन्य अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी।

स्वास्थ्य विभाग से जुड़े सभी कर्मचारी और विभागों के अधिकारी अभियान को सफल बनाने के लिए पूर्व से तैयारी कर चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के बीपीएम रतनलाल जामले ने बताया कि 2011 में सामाजिक गणना के तहत आयुष्मान कार्ड बनाए गए थे। 2016 में नई गाइडलाइन के चलते कुछ संशोधन हुआ है। इन शिविरों के माध्यम से पात्र हितग्राही का चयन करते हुए उनके आधार लिंक तुरंत किए जाएंगे। आवश्यक दस्तावेज में शामिल आधार कार्ड, समग्र आईडी एवं आय प्रमाण पत्र आवश्यक रहेंगे। पूरे अभियान में सचिव रोजगार सहायक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा और स्वास्थ्य कार्यकर्ता एमपीडब्लयू, एएनएम, विभाग कार्यकर्ता की भूमिका भी महत्वपूर्ण रहेगी। स्वास्थ्य विभाग के सुपरवाइजर नंदकिशोर मोहवाल ने बताया कि जो लोग किसी कारणवश आयुष्मान योजना का लाभ नहीं ले सके, उनके लिए यह शिविर महत्वपूर्ण है। वे आधार कार्ड को मोबाइल नंबर से लिंक करें ताकि आयुष्मान कार्ड बताते ही संबंधित अस्पताल तत्काल उनकी सुनवाई शुरू कर दे।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button