• Mon. Jul 28th, 2025

    माहेश्वरी महिला मंडल की जिला स्तरीय मीटिंग आयोजित

    ByNews Desk

    Nov 27, 2024
    maheshwari samaj
    Share

    maheshwari samaj

    भौंरासा (मनोज शुक्ला)। माहेश्वरी महिला मंडल के तत्वाधान में सोनकच्छ पुष्पगिरि में देवास जिले की मीटिंग रखी गई। कांटाफोड़, सतवास, बागली, कन्नौद, देवास, कमलापुर, सोनकच्छ, लोहारदा से माहेश्वरी महिला मंडल की सभी जिला पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित हुए।

    देवास जिले की इस मीटिंग में देवास जिले की अध्यक्ष मंगला परवाल, जिला सचिव ऋतु तापड़िया, जिला कोषाध्यक्ष संध्या जाजू एवं वरिष्ठ राजकुमारी ईनानी बागली सहित जिला सदस्य शामिल हुए। मुख्य अतिथि के रूप में मोनिका माहेश्वरी सनावद उपस्थित थीं। सभी जिला पदाधिकारी का दुपट्टे और तुलसी के कुंडा द्वारा स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि मोनिका माहेश्वरी ने प्राणीक हिलर और आत्मा से परमात्मा का मिलन कैसे होता और विभिन्न तरह के योग बताए। कहा कि योग हमारे शरीर में बीमारी को खत्म करता है।

    जिला स्तरीय दीपक काम्पीटिशन रखा गया, जिसमें श्वेता जाजू भौंरासा ने प्रथम स्थान एवं एकता दरक ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सभी ने दीपक जलाकर दीपावली मिलन समारोह मनाया। भौंरासा महिला मंडल की अध्यक्ष राधा बल्दवा एवं सचिव अर्पिता चीचानी ने आभार माना।

    amalta hospital

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *