- आयोजन की तैयारियों के संबंध में कलेक्टर श्री गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक आयोजित
देवास। जिले में खेलो एमपी यूथ गेम्स 19 वर्ष से कम आयु के खिलाड़ियों के लिए 5 से 15 दिसम्बर के मध्य विकासखंड तथा जिला स्तर पर 19 खेलों की प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। आयोजन के संबंध में आवश्यक तैयारियाें के लिए कलेक्टर ऋषव गुप्ता की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में बैठक आयोजित हुई।
बैठक में पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद, नगर निगम कमिश्नर रजनीश कसेरा, खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी हेमंत सुवीर सहित अन्य विभागों के अधिकारी एवं खेल प्रशिक्षक उपस्थित थे। बैठक में बताया गया कि जिले में 5 से 15 दिसंबर तक विकासखंड पर अंडर-19 खिलाड़ियों की 19 खेलों में प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी, जिसमें शासकीय और प्राइवेट स्कूलों के विद्यार्थी भाग लेंगे। कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि हमें आयोजन के माध्यम से खेलों को प्रोत्साहित करना है। इन आयोजन के माध्यम से जिले के हर कोने से खिलाड़ियों का चयन करना है।
उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करें कि प्रत्येक विकासखंड से प्रत्येक खेल के लिए कम से कम एक टीम जरूर आएं। ज्यादा से ज्यादा बच्चे खेलों में भाग लें। ब्लॉक लेवल पर खिलाड़ियों के चयन के लिए शेड्यूल बनाएं। ब्लॉक लेवल पर नोडल और सहायक नोडल अधिकारियों भी बनाएं, स्वास्थ्य विभाग डॉक्टरों की ड्यूटी लगाएं।
Leave a Reply