• Thu. Jul 17th, 2025

    सीएम राइज स्कूल में हुई क्विज प्रतियोगिता

    ByNews Desk

    Nov 23, 2024
    Cm rise school
    Share

    Cm rise school

    बागली (हीरालाल गोस्वामी)। भारतीय मानक ब्यूरो खाद्य एवं उपभोक्ता वितरण मंत्रालय भारत सरकार के सौजन्य से सीएम राइज उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बागली में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें मानक क्लब के सदस्य छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

    प्राचार्य प्रकाशचंद्र डाबी, सीएसी बी योगेश तिवारी, मैटर सोनिया वर्मा द्वारा सदस्य छात्रों को मानकीकरण एवं उपभोक्ता के अधिकार के संबंध में जानकारी दी गई।

    कार्यक्रम में समीक्षा श्रीवास्तव, ज्योति सिंह, ललित खराडिया, ललित पाल, सुलक्षणा व्यास तथा स्टाफ के सभी सदस्य शामिल थे।

    प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं क्रमशः द्रोण डांगी, अरमान शेख, रोशनी नायक, चेतन व्यास, बादल मुजाल्दे, अक्षिता मौर्य को कार्यक्रम के अंत में पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *