– पश्चिम क्षेत्र से दो कार्मिक देहरादून में देंगे उद्बोधन
इंदौर। विद्युत लाइनों से आमजनों, कार्मिकों एवं वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए हरसंभव कोशिश की जा रही है। इसी क्रम में भारतीय वन्य जीवन संस्थान देहरादून ने वन्यजीवों की सुरक्षा, करंट से मृत्यु कम करने को लेकर राष्ट्रीय स्तर की कार्यशाला 20 से 22 नवंबर तक आयोजित की हैं। इसमें पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी से दो कार्मिक देहरादून के लिए रवाना हो गए हैं। ये कार्यशाला में भाग लेंगे एवं वन्य जीवों की सुरक्षा को लेकर मंथन में विचार रखेंगे।
मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के मुख्य महाप्रबंधक प्रकाश सिंह चौहान ने बताया कि उक्त कार्यशाला में पर्यावरण सुरक्षा, हाथी व अन्य जीवों की करंट से रक्षा, वन्य जीवों की जोखिम को कम करने के हर संभव प्रयास, बिजली लाइनों के स्वरूप में बदलाव की संभावना और क्रियान्वयन, अंडर ग्राउंड लाइनें एंवं केबलीकरण, 33/11 केवी लाइनों की गार्डिंग इत्यादि पर मंथन होगा। इसके लिए पश्चिम क्षेत्र से सुरक्षा शाखा प्रभारी एवं अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्री आरके नेगी, वरिष्ठ लाइन परीक्षण सहायक आरएन व्यास भाग ले रहे हैं। इसमें देशभर से पावर ट्रांसमिशन एवं बिजली वितरण कंपनी से जुड़े कार्मिकों को आमंत्रित किया गया है।
Leave a Reply