मनोकामना पूर्ण होने पर करवाया रुद्राभिषेक

Posted by

Share

Dharm adhyatm

– भोमियाजी हनुमानजी का किया आकर्षक श्रृंगार

बेहरी (हीरालाल गोस्वामी)। क्षेत्र के प्रसिद्ध मनकामनेश्वर भोमियाजी मंदिर में बुधवार को कार्तिक शुक्ल पक्ष की पंचमी पर रुद्राभिषेक हुआ।

श्रद्धालु घनश्याम पाटीदार, सुनील पाटीदार चापड़ा के परिवार ने अभिषेक का लाभ लिया। अभिषेक के दौरान मनकामनेश्वर भोमियाजी हनुमानजी का आकर्षक श्रृंगार किया गया।

इसके पूर्व देवी स्थापना के लिए केल के पत्ते पर प्रतीक रूप से देवी स्थापना कर देवी को आमंत्रित किया गया। इसके बाद विधि-विधान से हनुमानजी का अभिषेक किया गया।

श्रद्धालु घनश्याम पाटीदार ने बताया, भगवान से मन्नत की थी, इसी मन्नत को लेकर यहां अभिषेक किया और क्षेत्र में सुख-शांति बनी रहे इसकी कामना के साथ अभिषेक संपन्न करवाया। अभिषेककर्ता पं. विद्याधर वैष्णव, गोपाल शर्मा, राजू वैष्णव, अंतिम शर्मा व 11 बटुक ब्राह्मणों ने अभिषेक संपन्न किया।

मंदिर के पुजारी पं. विद्याधर वैष्णव ने बताया, कि श्राद्ध कार्तिक शुक्ल पक्ष में अभिषेक करना लाभदायक माना जाता है। मनकामनेश्वर हनुमानजी सरकार का पंचामृत पूजन व रुद्राभिषेक करना फलदायी माना जाता है। वर्तमान में नर्मदा के जल से अभिषेक करना सार्थक रहता है और भोमियाजी मनकामेश्वर मंदिर में हमेशा नर्मदा के जल से ही अभिषेक किया जाता है। जब तक जल बहकर समीप राजगढ़ की नदी में भेरूजी महाराज तक पहुंचा, तब तक अभिषेक किया गया। यह परंपरा कई वर्षों से जारी है।

आरती के बाद भोजन प्रसाद ग्रहण  किया गया। शाम को छतरपुरा की भजन मंडली द्वारा सुंदरकांड, रामायण पाठ व भजन किए गए। इस अवसर पर जीतू चावड़ा, केदार पाटीदार, दिनेश पाटीदार, राहुल पाटीदार, सोनू पाटीदार, अभिभाषक गोविंद यादव, हरिनारायण आदि श्रद्धालुओं ने अभिषेक का लाभ लिया। बेहरी, बागली, चापड़ा, नयापुरा छतरपुरा से कई श्रद्धालु उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *