घूमकर जाने में समय व डीजल की खपत बढ़ी, वैकल्पिक मार्गों पर जाम की स्थिति भी होती है निर्मित
बागली (हीरालाल गोस्वामी)। पिछले दिनों इंदौर-नेमावर रोड पर स्थित मोखापीपल्या की क्षतिग्रस्त हो गई थी। पुलिया के क्षतिग्रस्त होने से देवास व इंदौर से चलने वाली बसों को घूमकर जाना पड़ रहा है। इससे बस संचालक परेशान हो रहे हैं। बस ऑनर एसोसिएशन इंदौर संभाग ने अपनी परेशानी बताते हुए कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया गया कि मोखापीपल्या की पुलिया टूटने से देवास व इंदौर से चलने वाली बसों को काफी घूमकर जाना पड़ रहा है। इससे समय व डीजल भी ज्यादा लग रहा है। हमारी बसें निर्धारित समयचक्र वाली है, घूमकर जाने से एक भी स्टैंड पर समय पर नहीं पहुंच पा रही है। इससे आर्थिक नुकसान भी हो रहा है।
अध्यक्ष बृजमोहन राठी ने बताया कि अन्य तीन वैकल्पिक मार्गों पर ट्रकों व अन्य बड़े वाहनों के आ जाने से कई बार जाम की स्थति निर्मित होती है। इससे यात्रियों को परेशानी उठाना पड़ रही है। उनकी आगे की यात्रा गड़बड़ा जाती है। हमारा निवेदन है कि पुलिया से सिर्फ यात्री बसों को निकलने की अनुमति दी जाएं या कमलापुर से हाटपीपल्या तक केवल बसों के लिए आरक्षित की जाएं।
इस अवसर पर रामेश्वर गुर्जर, बृजेश यादव, धर्मेंद्रसिंह चौहान, श्रीराम शर्मा सहित अनेक बस मालिक उपस्थित थे।
Leave a Reply