देवास

नि:शुल्क विवाह उत्सव को लेकर गोमाता का पूजन कर पंजीयन की शुरुआत की

Share

dewas news

– 101 कन्याओं का विवाह एवं भागवत महोत्सव का होगा आयोजन

देवास। विश्व हिन्दू परिषद के तत्वाधान में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान गंगा यज्ञ एवं 101 कन्याओं का नि:शुल्क विवाह का आयोजन दिसंबर माह में होने जा रहा है।

घनश्याम मोदी एवं रुक्मिणि परमार ने बताया कि विहिप जिलाध्यक्ष एवं आयोजक दिलीप अग्रवाल द्वारा मां क्षिप्रा के तट पर पुराने पुल के पास, ज्योति कॉलोनी क्षिप्रा में होने वाले श्रीमद भागवत कथा का शुभारंभ 25 दिसंबर को कलश एवं शोभायात्रा के साथ होगा। कथा 31 दिसंबर तक प्रतिदिन दोपहर 1 से 4 बजे तक भागवत रत्न दीदी साध्वी सरस्वती के मुखारविंद से होगी। कथा की पूर्णाहुति के दिन 101 कन्याओं का नि:शुल्क विवाह होगा। विवाह में शामिल होने वाले वर-वधू के पंजीयन का शुभारंभ गोमाता की सेवा के साथ किया गया।

सर्वप्रथम क्षिप्रा में स्थित गोशाला में गोमाता की पूजा-अर्चना कर चारा खिलाया। इसके पश्चात इंदौर, देवास, उज्जैन, शाजापुर, धार, मक्सी, शुजालपुर, कलमा, आष्टा, सीहोर सहित विभिन्न स्थानों से पधारे वर-वधू के परिजनों से संपूर्ण जानकारी एकत्रित कर पंजीयन कराया गया। साथ ही सभी को आयोजन का आमंत्रण व पोस्टर भी भेंट किया। श्री अग्रवाल ने बताया कि वर-वधू को गृहस्थी की आवश्यक सामग्री भी भेंट की जाएगी। विवाह में हिस्सा लेने के लिए 9993296874 एवं 7225930079 पर संपर्क कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button