इंदौर

NABL के 4 नवंबर को दिल्ली सम्मेलन में पश्चिम क्षेत्र विद्युत कंपनी भाग लेगी

Share

Mpeb indore

इंदौर। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी नईदिल्ली में ऑल इंडिया लेवल के NABL संबद्धता वाली कंपनियों, विभागों के सम्मेलन में भाग लेगी। यह प्रतिष्ठित आयोजन 4 नवंबर को नई दिल्ली के होटल रेडिसन ब्लू में आयोजित हो रहा है। इस सम्मेलन में पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के तीन अधिकारी NABL सीईओ आरके नेगी, कार्यपालन यंत्री सोमनाथ मरकाम, गुणवत्ता प्रबंधक अजीत कुमार लाल भाग लेंगे।

नेशनल एक्रिडिएशन बोर्ड फार टेस्टिंग कालिब्रेशन लेबोरेटरीज (NABL) गुरुग्राम के उपनिदेशक राहुल जैन ने पश्चिम क्षेत्र कंपनी को 4 नवंबर को नई दिल्ली में ऑल इंडिया लेवल के आयोजन में विभागीय पत्र के साथ आमंत्रित किया है। यह आयोजन देश में विद्युत सेवाओं, गुणवत्ताओं, मानकों के पालन और अत्याधुनिक परीक्षण को लेकर काफी महत्वपूर्ण है, इसमें NABL प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाली कंपनियों, विभागों को इसलिए आमंत्रित किया गया है ताकि वे नए जुड़ने वालों को मार्गदर्शन दे सके। इस अवसर पर NABL प्राप्त इंदौर सहित सभी कंपनियों/विभागों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित भी किया जाएगा। पश्चिम क्षेत्र कंपनी की इंदौर की पोलोग्राउंड स्थित मीटर परीक्षण प्रयोगशाला व केबल, कंडक्टर, ट्रांसफार्मर की प्रयोगशाला के साथ ही शंकरपुर उज्जैन स्थित प्रयोगशाला NABL प्रमाणीकृत है।

आत्मनिर्भर भारत के उद्देश्य से पश्चिम क्षेत्र कंपनी की जरूरत की विद्युत सामग्री की जांच के लिए अब इस तरह की प्रयोगशाला स्थानीय स्तर पर ही होने से अन्यत्र सामग्री भेजने में लगने वाला समय, शुल्क बच रहा है।

पश्चिम क्षेत्र कंपनी को NABL के नई दिल्ली में होने वाले महत्वपूर्ण आयोजन में सहभागिता का मौका देने को कंपनी की प्रबंध निदेशक रजनी सिंह एवं मुख्य महाप्रबंधक प्रकाशसिंह चौहान ने अत्यंत महत्वपूर्ण बताया और लैब से जुड़े कार्मिकों की कर्तव्य भावना की प्रशंसा की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button