, ,

सहायक उपनिरीक्षक को 5 हजार रुपए रिश्वत लेते पकड़ा

Posted by

Share

देवास। पूर्व में थाना सिविल लाइन देवास में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक श्रीप्रकाश राजोरिया 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़े गए। जानकारी के अनुसार आवेदक अनिल फुलेरिया ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त उज्जैन संभाग उज्जैन को शिकायत की थी कि उस पर दर्ज एफआईआर में चालान पेश करने और सामने वाले पक्ष से राजीनामा कराकर मामला खत्म करने के एवज में सहायक उपनिरीक्षक प्रकाश राजोरिया 5 हजार रुपए की मांग कर रहे हैं। थाना सिविल लाइन में यह मामला सहायक उपनिरीक्षक राजोरिया के पास विवेचना में था। आज उन्होंने रिश्वत की राशि लेकर आवेदक अनिल फुलेरिया को देवास बुलाया। देवीजी पहाड़ी के पीछे की ओर पुलिस लाइन के पास उससे 5 हजार रुपए लेकर अपने पास रख लिए। इशारा पाकर आसपास तैनात लोकायुक्त की टीम ने राजोरिया को पकड़ लिया। थाना सिविल लाइंस पर ले जाकर आगे की कार्रवाई की गई। सितंबर माह में ही राजोरिया को किसी मामले में लापरवाही बरतने पर एसपी डॉ. शिवदयाल सिंह ने निलंबित कर इनका मुख्यालय पुलिस लाइन किया था।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *