– ग्राम कनाड़ में निकला 12 फीट लंबा अजगर, वन अमले ने सुरक्षित तरीके से छोड़ा जंगल में
उदयनगर (बाबू हनवाल)। समीपस्थ ग्राम कनाड़ में रात को एक मोटा अजगर दिखाई देने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई। अजगर की मोटाई और लंबाई अधिक होने से ग्रामीण सहम गए। अजगर को किसी तरह का नुकसान पहुंचाए बगैर उसे पकड़ना भी चुनौती के समान था। गांव के लोगों ने तुरंत वन विभाग में फोन किया और सूचना मिलते ही वनकर्मी मौके पर आ गए। कुछ ही देर में अजगर को काबू किया और पकड़ लिया। अजगर के पकड़े जाने से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
कनाड़ गांव उदयनगर के वनपरिक्षेत्र के तहत आता है। यहां रात 10.30 बजे ग्रामीणों को लंबा व मोटा अजगर नजर आया। इतने लंबे व मोटे अजगर को गांव में पहली बार देखा गया था। गांव के लोगों ने तुरंत ही वन विभाग को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलते ही वनपाल भागवती कदम, नेपोलियन मोहनिया, सादिक खान, नारायणसिंह डाबर आदि मौके पर पहुंचे। कुछ देर की मशक्कत के बाद अजगर को पकड़ लिया गया। अजगर को पकड़ने में वन अमले को सुरक्षा श्रमिकों एवं ग्रामीणों का भी सहयोग मिला। अजगर को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाने पर वन अमले ने ग्रामीणों की सराहना भी की। ग्रामीणों को बताया कि इस प्रकार की कहीं पर भी घटना हो तो तुरंत वन अमले को सूचना दें। वन्य प्राणियों की सुरक्षा करना हम सभी का दायित्व है। ऐसे समय में सूचना देकर आप भी सुरक्षित रह सकते हैं एवं वन्यप्राणी भी। उदयनगर वनपरिक्षेत्र अधिकारी बिसनसिंह मौर्य ने बताया कि हमें अजगर के गांव में होने की सूचना मिली थी। हमारे दल ने अजगर का रेस्क्यू ऑपरेशन किया और उसे सुरक्षित तरीके से जंगल में छोड़ दिया। अजगर की लंबाई करीब 12 फीट थी। हमारे दल को ग्रामीणों का भी सहयोग मिला। हमने ग्रामीणों से कहा है कि अगर कहीं कोई वन्यप्राणी नजर आता है तो इसकी सूचना वन विभाग को दें।
Leave a Reply