- सरस्वती विद्या मंदिर विजयनगर में तीन दिवसीय संस्कृति महोत्सव आयोजित
देवास। अपनी संस्कृति और अपने ज्ञान को उत्कर्षता प्रदान करने का सांस्कृतिक माध्यम है सांस्कृतिक महोत्सव। यह न केवल स्वस्थ्य परंपरा को स्थापित करता है, बल्कि प्रतिभागियों के व्यक्तित्व को भी निखारता है।
यह विचार सरस्वती विद्या मंदिर विजयनगर में तीन दिवसीय संस्कृति महोत्सव के पुरस्कार वितरण के अवसर पर मुख्य अतिथि मालवा प्रांत के अध्यक्ष डॉ. कमलकिशोर चिंतलागिया ने व्यक्त किए। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना से हुआ। अतिथियों का परिचय खंडवा के प्राचार्य ने दिया। स्वागत रूपकला मांगरोले तथा शडिल्य ने किया। कार्यक्रम के वृत्त का वाचन इंदौर विभाग के विभाग समन्वयक राकेश जोशी ने प्रस्तुत किया। संस्कृति महोत्सव में कुल 442 भैया-बहिनों ने भाग लिया।
इस अवसर पर शिशु वर्ग, बाल वर्ग, किशोर वर्ग एवं तरुण वर्ग के भैया-बहिनों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया। मंच पर मुख्य अतिथि सहित अंबिकादत्त कुंडल, राकेश जोशी, महेंद्रपालसिंह सिसौदिया उपस्थित थे। संचालन युवराज व्यास ने किया। उपरोक्त जानकारी विद्यालय के प्रचार प्रसार प्रमुख किशोर सनस ने दी।
Leave a Reply