इंदौर में बेसमेंट सील करने की कार्रवाई का दिखने लगा असर

Posted by

Share

  • कलेक्टर एवं नगर निगम आयुक्त ने बेसमेंट में रिक्त हुए स्थान पर पार्किंग निर्माण के कार्य का किया निरीक्षण

इंदौर। कलेक्टर आशीष सिंह की पहल पर यातायात सुधार के लिए चलाए जा रहे अभियान के सकारात्मक परिणाम दिखाई देने लगे हैं। बेसमेंट में पार्किंग की व्यवस्था शुरू होने लगी है। कलेक्टर श्री सिंह और आयुक्त नगर निगम शिवम वर्मा ने आज विभिन्न व्यावसायिक इमारतों में जाकर बेसमेंट में की गयी पार्किंग की व्यवस्था को देखा।

कलेक्टर के निर्देशानुसार इंदौर में व्यावसायिक भवनों में बेसमेंट में पार्किंग के स्थान पर अन्य उपयोग पर जिला प्रशासन व निगम प्रशासन द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है, जिसके तहत शहर के विभिन्न स्थानों में बेसमेंट में किये गये निर्माण को हटवाया जा रहा है तथा जिन स्थानों पर बेसमेंट में पार्किंग के स्थान पर अन्य उपभोग किया जा रहा है उन स्थानों के कई भवनों के बेसमेंट को सील किया गया है।

इसके साथ ही शहर के ऐसे भवन जहां पर बेसमेंट में पार्किग के स्थान पर अन्य व्यावसायिक गतिविधियां संचालित की जा रही थी, ऐसे भवन स्वामी को जिला प्रशासन व निगम प्रशासन द्वारा नोटिस उपरांत भवन स्वामी द्वारा स्वेच्छा से पार्किंग के स्थान को रिक्त किया जाकर, बेसमेंट को पार्किंग में तब्दील किया जा रहा है तथा पार्किंग की भी व्यवस्था की जा रही है।

इसी क्रम में आज कलेक्टर व आयुक्त नगर निगम द्वारा झोन क्रमांक 8 व 11 के अंतर्गत पार्किंग के स्थान पर व्यावसायिक उपयोग करने पर सील किये गये रिंग रोड स्थित महिदपुर वाला, एमजी रोड स्थित खंडेलवाल सुजुकी, साउथ तुकोगंज स्थित एसएनजी हॉस्पिटल का औचक निरीक्षण किया गया। इन भवन स्वामियों द्वारा शपथ पत्र देते हुए बेसमेंट में पार्किंग हेतु स्पेस रिक्त कर दिया गया है।

कलेक्टर श्री सिंह व आयुक्त श्री वर्मा द्वारा झोन क्रमांक 8 व 11 में बेसमेंट में पार्किंग हेतु किये जा रहे कार्यों का अवलोकन करते हुए नागरिकों की पार्किंग की सुविधा को देखते हुए, बेसमेंट में रिक्त स्थान को पार्किंग हेतु उपयोग करने, बेसमेंट पार्किंग में आने वाले वाहनों हेतु पर्याप्त स्थान पर रेम्प बनाने, पर्याप्त विद्युत व्यवस्था करने के साथ ही सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम करने के साथ ही पार्किंग को शीघ्र प्रारम्भ करने के संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान एडीएम, एसडीएम, भवन अधिकारी, भवन निरीक्षक एवं अन्य उपस्थित थे। इसके साथ ही जिला प्रशासन व निगम प्रशासन के संबंधित अधिकारियों को शहर के अन्य झोन क्षेत्रों में बेसमेंट पार्किंग के स्थान पर अन्य व्यावसायिक उपयोग करने वालों के विरूद्ध की गई कार्यवाही के पश्चात पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये।

जिला प्रशासन व निगम प्रशासन द्वारा पूर्व में बेसमेंट में पार्किंग के स्थान पर अन्य व्यावसायिक उपयोग पर राजगढ वाला फर्नीचर अमितेष नगर, यूनिक हॉस्पिटल अन्नपूर्णा रोड, होटल कंट्री पार्क गंगवाल बस स्टेड पर भी कार्यवाही की गई थी, इनके द्वारा भी बेसमेंट में पार्किंग हेतु कार्य किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *