– अधीक्षण यंत्री स्तर के अफसरों के वेतन में 30 हजार तक बढ़ोत्तरी
इंदौर। मप्र शासन ऊर्जा विभाग के आदेश के बाद पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने भी कंपनी स्तर पर भर्ती हुए एवं वर्तमान में अधीक्षण यंत्री स्तर के अधिकारियों को O3 (ओ थ्री) की मांग मंजूर कर नए वेतनमान के आदेश जारी कर दिए हैं पूर्व में ओ थ्री स्टार की शर्त प्रभावी होने से इन अधिकारियों को प्रतिमाह 25 से 30 हजार का वेतन कम मिल रहा था।
पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक प्रकाशसिंह चौहान ने प्रबंध निदेशक रजनी सिंह के अनुमोदन उपरांत आदेश जारी कर दिए है। आदेशानुसार जिन कार्मको को सांतवे वेतनमान के अनुसार ओ थ्री स्तर का नया वेतनमान मंजूर किया गया हैं, उनमें अधीक्षण यंत्री स्मार्ट मीटर कीर्ति सिंह, अधीक्षण यंत्री आगर राजेश हरोड़े, कार्यपालन यंत्री सीए ठकार, केतन रायपुरिया, ब्रजेश यादव, दिलीप बुके शामिल है।
इसी तरह समान वेतनमान के लेखाधिकारियों को ओ थ्री नए रूप में संयुक्त सचिव वित्त का वेतनमान मंजूर किया गया है। इन अधिकारियों में शोभित कमल सक्सैना, श्वेता बावनकर, सतिश कुमार सोमानी, शैलेंद्र जैन, डॉ. शैलेश कर्दम शामिल हैं। मप्रपक्षेविविकं के संयुक्त सचिव संजय मालवीय ने बताया कि इन कार्मिकों को जून/ जुलाई 2024 से नया वेतनमान मंजूर किया गया है। प्रत्येक कार्मिक को 25 से 30 हजार रूपए प्रति माह का फायदा होगा।
Leave a Reply