राज्य स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम में किया शैक्षिक संवाद

Posted by

Education news

बागली (हीरालाल गोस्वामी)। जनशिक्षा केंद्र स्तरीय शैक्षिक संवाद हेतु एक दिवसीय राज्य स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम एपीसी विकास महाजन, निपुण प्रोफेशनल शैफाली जोशी, प्रशांत नामदेव प्रशिक्षण प्रभारी डाइट देवास, बीआरसी कय्यूम खां बनारसी, प्राचार्य सीएम राइज बागली प्रकाश डाबी, की उपस्थिति में सीएम राइज सभाकक्ष बागली में आयोजित हुआ।

Dewas news

बीआरसी बनारसी द्वारा जनशिक्षा केंद्र स्तर पर शैक्षिक संवाद की रूपरेखा की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि यह आने वाले पांच माह तक पूरे मध्यप्रदेश के प्रत्येक जनशिक्षा केंद्र में प्रत्येक माह के दूसरे, तीसरे एवं चौथे शनिवार को कक्षा कक्षा 1, 2 कक्षा 6 से 8 एवं कक्षा 3 से 5 के लिए सीएससी एवं सहजकर्ताओं द्वारा अनिवार्यतः आयोजित किया जाएगा। इस हेतु गूगल लिंक राज्य, जिला एवं ब्लॉक स्तर पर साझा की जाएगी।

एपीसी महाजन ने कहा कि इस तरह के शैक्षिक संवाद कोई बैठक अथवा प्रशिक्षण नहीं, बल्कि शिक्षक के नवाचारों का सम्मान व उत्तम शिक्षा का उत्थान है। शैक्षिक संवाद कार्यक्रम राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा इस सोच के तहत तैयार किया गया कि सभी शिक्षक पूर्व निर्धारित कार्यक्रम एवं एक विशेष थीम के साथ एक जगह एकत्र हो तथा शिक्षण में आ रही चुनौतियों से निपटने व नवाचार को लेकर अपने अनुभव साझा करें।

सुश्री शैफाली ने शैक्षिक संवाद की तकनीकी, शब्दावली, कोल्ड कॉलिंग, आइस ब्रेकिंग, आदि से परिचय करवाते हुए बताया, कि इस तरह के आपसी संवाद नावाचारी शिक्षक को एकेडमिक मंच प्रदान करेंगे और उन्हें एक विस्तृत दायरा मिलेगा। इससे कई बच्चों को लाभ मिलेगा।

श्री नामदेव ने कहा, कि जनशिक्षा केंद्र स्तर पर हर महीने होने वाले शैक्षिक संवाद में सभी स्कूलों के शिक्षक भाग लेकर अपने विचार रख सकेंगे तथा
अध्ययन और अध्यापन में आने वाली चुनौती का समाधान स्वयं खोजकर एक-दूसरे के अनुभव से सीखते हुए अपनी समझ को और अधिक उन्नत कर सकेंगे।

संपूर्ण प्रशिक्षण व्यवस्था बीएसी आशीष सिसोदिया एवं पीपीटी प्रदर्शन कम्प्यूटर ऑपरेटर अलकेश पाटीदार द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *