– मालवा निमाड़ में रूफ टॉप सोलर नेट मीटर वाले उपभोक्ताओं की कुल संख्या हुई 18 हजार 500
इंदौर। केंद्र सरकार द्वारा पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के लागू होने के बाद पश्चिम मप्र में रूफ टॉप सोलर नेट मीटर अपनाने वालों की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है। फरवरी से सितंबर मध्य तक छतों, परिसरों में सोलर पैनल्स लगाने वालों की संख्या में करीब 56 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है।
मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के मौजूदा उपभोक्ताओं द्वारा छतों, परिसरों से बिजली बनाने में व्यापक रूचि ली जा रही है, शहरी क्षेत्र के प्रत्येक डिविजनों में नियमित आवेदन आ रहे हैं। इन्हें शीघ्रता से मंजूरी दी जा रही है। पीएम सूर्यघर योजना को लेकर बिजली उपभोक्ताओं में व्यापक रूचि है, इसी वजह से सात माह में करीब साढ़े छह हजार उपभोक्ताओं ने रूफ टॉप सोलर नेट मीटर अपनाकर मेरी छत मेरी बिजली का नारा बुलंद किया है। सितंबर मध्य तक पश्चिम क्षेत्र कंपनी क्षेत्र में करीब 18500 उपभोक्ता रूफ टॉप सोलर नेट मीटर योजना से जुड़े है।
तीन किलोवाट तक सोलर संयंत्र लगाने वालों की संख्या सबसे ज्यादा है, क्योंकि इस क्षमता तक वर्तमान में अधिकतम 78 हजार रुपए की सब्सिडी केंद्र शासन की ओर से उपलब्ध है। पीएम सूर्यघर योजना को लेकर सबसे ज्यादा प्रतिशत आधारित वृद्धि इंदौर जिले, देवास जिले उज्जैन जिले में दर्ज हुई हैं। कोई भी मौजूदा बिजली उपभोक्ता केंद्र शासन और बिजली कंपनी के अधिकृत रूप से दर्ज वेंडर से रूफ टॉप सोलर नेट मीटर संयंत्र लगा सकता है। सोलर संयंत्र लगाने वाले उपभोक्ताओं का बिल अगले बिल माह से ही कम आने लगेगा। बिल में उसके परिसर से उत्पादित सोलर बिजली भी स्पष्ट रूप से दर्ज होती है।
पश्चिम मप्र के विभिन्न शहरों की स्थिति-
पश्चिम मप्र में सबसे ज्यादा सोलर रूफ टॉप इंदौर शहर में है। इंदौर मध्य शहर, सुपर कॉरिडोर क्षेत्र, बायपास से लगी कॉलोनियों, औद्योगिक इलाकों इत्यादि में मिलाकर 11 हजार से ज्यादा स्थानों पर सूरज की किरणों से बिजली तैयार की जा रही है। उज्जैन शहर में 1500 से ज्यादा और देवास शहर में 550 और रतलाम शहर में 510 उपभोक्ता बिजली तैयार कर रहे हैं।
Leave a Reply