नवीनीकरण पर करोड़ों रुपए खर्च, फिर भी रेलयात्रियों को सुविधा नहीं!

Posted by

Share

dewas news

नगर जनहित सुरक्षा समिति ने डीआरएम पश्चिम रेलवे रतलाम के नाम दिया आवेदन

देवास। देवास रेलवे स्टेशन पर नवीनीकरण के नाम पर करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद भी यात्री सुविधाओं को मोहताज हैं। लंबे समय से सुविधाओं का अभाव बना हुआ है। इसे लेकर नगर जनहित सुरक्षा समिति ने पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के डीआरएम के नाम रेलवे प्रबंधक आरएस यादव को आवेदन दिया। साथ ही महाप्रबंधक पश्चिम रेलवे मुंबई महाराष्ट्र को भी समस्या को लेकर आवेदन पोस्ट किया गया है।

ज्ञातव्य है कि जिले सहित आसपास के हजारों यात्रियों की वर्षभर अन्य शहरों जैसे भोपाल, इटारसी, कानपुर, लखनऊ, नागपुर, छतरपुर आदि स्थानों पर आवाजाही रहती है। देवास औद्योगिक शहर अंतर्गत आता है, जबकि वंदे भारत एवं इंदौर-प्रयागराज जैसी रेल सुविधाओं से देवास व आसपास के हजारों यात्री वंचित हो रहे हैं। प्रमुख ट्रेनों के देवास नहीं आने से यात्रियों के समय एवं धन की आर्थिक हानि हो रही है। प्रमुख ट्रेनों का स्टापेज सप्ताह में एक-दो दिन होना चाहिए। जबकि केंद्र सरकार की अमृत भारत योजना के तहत देवास रेलवे स्टेशन पर नवीनीकरण में करोड़ों रुपए का कार्य चल रहा है।

लंबी दूरियों की गाड़ी इंदौर से फतेहाबाद होकर जा रही है। भविष्य में इंदौर से अयोध्या धाम के लिए सीधी ट्रेन चलाई जाना प्रस्तावित है। इस ट्रेन का भी देवास में स्टापेज दिया जाना चाहिए, ताकि यात्रियों को आने-जाने में आसानी हो सके क्योंकि इंदौर से पटना एक्सप्रेस है, उसमें यात्रियों को खड़े-खड़े जाना पड़ता है। यहां तक की पैर रखने तक की जगह नहीं मिल पाती है। साथ ही इंदौर मक्सी पैसेंजर गाड़ी को वर्ष 2019 कोरोनाकाल से बंद कर दिया गया है। उसे भी पुनः चालू कराया जाना आवश्यक है।

नगर जनहित सुरक्षा समिति के अनिलसिंह बैस, विनोदसिंह गौड़, सुनीलसिंह ठाकुर, विजयसिंह तंवर, सुभाष वर्मा, सुरेश रायकवार, दीपक मालवीय, तकीउद्दीन काजी, अनूप दुबे, उमेश राय, सत्यनारायण यादव ने समस्या का शीघ्र निराकरण कर रेलवे यात्रियों को राहत प्रदान करने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *