, ,

देवास में हाई लाइन ग्‍लास वर्क्‍स प्रायवेट लिमिटेड को राजस्‍व विभाग ने किया कुर्क

Posted by

Share

2010-11 से नहीं जमा किया था डायवर्जन शुल्क, संपत्ति अब राजस्व विभाग के अधीन

देवास। राजस्‍व विभाग द्वारा न्‍यायालय तहसीलदार देवास नगर के आदेश के पालन में देवास के नागदा में स्थित हाई लाइन ग्‍लास वर्क्‍स प्रायवेट लिमिटेड देवास को कुर्क करने की कार्रवाई की गई। कुर्की की कार्रवाई के दौरान नायब तहसीलदार पूनम तोमर सहित राजस्‍व विभाग के अधिकारी और कर्मचारी एवं पुलिस बल उपस्थित था।

नायब तहसीलदार श्रीमती तोमर ने बताया कि हाई लाइन ग्‍लास वर्क्‍स प्रायवेट लिमिटेड देवास के डायरेक्‍टर सुधीर गुप्‍ता व हरिमोहन शिवहरे द्वारा वर्ष 2010-11 से डायवर्जन की शुल्‍क जमा नहीं कराया जा रहा था, ना ही तहसील न्‍यायालय में संतोषजनक जवाब प्रस्‍तुत किया जा रहा था। इन्‍हें 30 लाख 41 हजार 50 रुपये की वसूली के लिए तहसीलदार देवास शहर द्वारा वसूली का प्रकरण संस्थित कर विधिवत नोटिस जारी किये गये। नोटिस देने के बाद भी इनके द्वारा राशि नहीं जमा करवाई गई, जिस पर आज कुर्की की कार्रवाई की गई। आगामी एक माह में हाई लाइन ग्‍लास वर्क्‍स प्रायवेट लिमिटेड देवास को नीलाम कर राजस्‍व वसूली प्राप्‍त करने की कार्रवाई की जाएगी। यह संपत्ति अब राजस्‍व विभाग के अधीन है, इसमें किसी प्रकार का अनाधिकृत प्रवेश एवं खरीदी बिक्री वर्जित है। आदेश का उल्‍लंघन किए जाने पर संबंधित के विरूद्ध दंडात्‍मक कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *