ढोल-धमाके से लाए गजानन को

Posted by

Share

ganesh utsav

धूमधाम व विशेष पूजन के साथ विधि-विधान से की स्थापना

बेहरी (हीरालाल गोस्वामी)। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी बेहरी में चार स्थानों पर 10 दिवसीय गणेशजी के पंडाल सजे हैं। शनिवार को धूमधाम से यहां भगवान श्रीगणेश की मूर्ति स्थापित की गई। विधि-विधान से पूजन-अर्चन कर भगवान श्रीगणेश की आरती के साथ गणेश उत्सव की शुरुआत हुई। ढोल-धमाके से गजानन को स्थापना स्थल तक लाया गया।

मां कात्यानी देवी मंदिर परिसर में आकर्षक विद्युत सज्जा के साथ गणेशजी की प्रतिमा स्थापित की गई है। नृसिंह मोहल्ले में अंबे माता चौक पर भी प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष पंडाल बनाया गया है। नृसिंह मोहल्ला एनसीसी ग्रुप द्वारा पंडाल आकर्षक प्रतिमा स्थापित की गई है। बेहरी में विगत 25 वर्षों से मां कात्यानी देवी मंदिर परिसर में रिद्धि-सिद्धि के दाता गणपति बप्पा पर्व के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होता है। अंबे माता चौक पर भी विगत 20 वर्षों से मोहल्ले के युवा मिलकर 10 दिन उत्सव मनाते हैं। प्रतिदिन गरबा आयोजन के साथ सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित होते हैं।

सार्वजनिक स्थानों के साथ-साथ गणेश उत्सव पर कई हिंदू परिवारों में घर-घर स्थापना की गई। भगवान श्रीगणेश को प्रसन्न करने के लिए कुछ लोग पैरों में जूते-चप्पल भी नहीं पहनेंगे। उपवास भी रखेंगे। बेहरी के बुजुर्ग नाथूसिंह सेठ, बापूजी पाटीदार, मूलचंद पाटीदार ने बताया कि इस प्रकार की आराधना के फल से ही बेहरी में कोई संकट नहीं आता है। खेत भी फसलों से लहलहाते हैं। उत्पादन भी अच्छा होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *