बाल गोपाल की झांकी को निहारकर भक्त हुए भाव-विभोर
टोंकखुर्द (विजेंद्रसिंह ठाकुर)। नगर में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर मंदिरों सहित घर-घर में भगवान श्रीकृष्ण की आकर्षक झांकी सजाई गई।
रात 12 बजे भगवान बाल गोपाल के अवतरण के साथ कृष्ण-कन्हैया के जय-जयकार से वातावरण गूंज उठा। मंदिरों में घण्टे, नगाड़े, शंख की ध्वनि सुनाई देने लगी। कन्हैया की झांकी के दर्शन कर भक्त भाव-विभोर हो उठे।
इससे पूर्व भगवान लड्डू गोपाल के बाल स्वरूप को पालकी में विराजित किया गया। बैंड-बाजों, ढोल के साथ जुलूस नगर के वार्ड 6 में से आरती कर निकाला गया। समाजजनों ने भगवान श्रीकृष्ण की आरती की। चल समारोह वार्ड 6 व वार्ड 4, टेलर मोहल्ले से होता हुआ राव फतेसिंह गेट तक निकलकर मंदिर पहुंचा। रास्तेभर जुलूस का स्वागत अलग-अलग संगठनों द्वारा किया गया।
रात्रि 12 बजे मंदिर पहुंचकर जुलूस का समापन हुआ। जहां मटकी फोड़ का आयोजन किया गया, जो देर रात तक चलता रहा। इसी तरह बस स्टैंड सहित जगह-जगह मटकी फोड़ का आयोजन किया गया।
Leave a Reply