क्राइम

रंजिश में युवक की पिटाई, सिर और मूंछ के बाल काटे

Share

देवास/पीपलरावां। जिले में एक व्यक्ति के साथ मारपीट कर उसके सिर और मूंछ के बाल काटने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने उसे शाजापुर से गाड़ी में डालकर देवास जिले के गांव लाकर पीटा।

घटना 7 अगस्त की बताई जा रही है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। शाजापुर निवासी 37 वर्षीय सोहनसिंह (परिवर्तित नाम) को आरोपी बोलेरो में बैठाकर देवास के पीपलरावा गांव ले आए। यहां महिला से छेड़छाड़ के शक में लाठियों से पीटा और उसके बाल काट दिए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को छुड़ाकर पहले टोंकखुर्द अस्पताल, फिर देवास रेफर किया।

पीड़ित सोहनसिंह का कहना है कि उसके साथ बेवजह मारपीट की गई। आरोपियों को संदेह था कि वह उनकी पत्नी को भगा ले गया है, जबकि महिला खुद कहीं बाहर चली गई थी। पीड़ित के बेटे ने बताया कि चार माह पहले भी ऐसे ही आरोप लगे थे, तब महिला गुजरात काम करने चली गई थी। महिला और आरोपी का ससुराल सेडू गांव में है।

पुलिस की कार्रवाई
बालोन चौकी प्रभारी कमल नरवरे ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके से व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया। मामले में शाजापुर में अपराध दर्ज हुआ है। महिला के परिजनों को आशंका थी कि यह व्यक्ति महिला से बात करता है।

सुंदरसी थाना प्रभारी नर्मदा प्रसाद दायमा ने बताया कि पुरानी रंजिश के चलते घटना को अंजाम दिया गया। फरियादी की शिकायत पर लसूल्ड़िया निवासी संतोष, संजू सहित चार-पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

Related Articles

Back to top button