• Sun. Jul 20th, 2025

    एकादशी पर भजनों में भावविभोर हुए बाबा खाटू श्याम के भक्त

    ByNews Desk

    Feb 10, 2025
    Khatu shyam
    Share

    – श्री खाटू श्याम बाबा की दिव्य प्रतिमा विशेष आभूषणों से की सुसज्जित

    कांटाफोड़। एकादशी के पावन अवसर पर खाटू श्याम बाबा की भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस भक्ति संध्या का आयोजन स्थानीय राठौर समाज युवा संगठन के जिलाध्यक्ष एवं पत्रकार सोहन राठौर द्वारा किया गया।

    कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चार के साथ बाबा श्याम की विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर किया गया। इसके बाद बाबा श्याम का दरबार भव्य रूप में सजाया गया, जिसे फूलों और गुब्बारों से सुसज्जित किया गया था।

    Dewas news

    भजन संध्या की शुरुआत श्री गणेश वंदना, गुरु वंदना और मां सरस्वती वंदना के साथ हुई। इसके बाद सतवास से पधारे प्रसिद्ध भजन गायक सत्यम तिवारी ने अपने सुमधुर स्वरों में बाबा श्याम के भजनों की मनमोहक प्रस्तुति दी। उनके भक्ति सुरों ने श्याम प्रेमियों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

    भक्ति में लीन हुए श्याम भक्त-
    जागरण के दौरान श्याम प्रेमी भक्तिभाव में इतने विभोर हो गए कि देर रात तक भजनों पर झूमते रहे। एक ओर जहां श्रद्धालु भजन-संगीत में मग्न होकर नृत्य कर रहे थे, वहीं दूसरी ओर पूरे पंडाल में भक्तिभाव की गंगा प्रवाहित हो रही थी। इस दौरान बाबा खाटू श्याम की प्रतिमा को विशेष आभूषणों और वस्त्रों से अलौकिक रूप दिया गया, जिससे बाबा का भव्य स्वरूप सभी भक्तों के हृदय को आनंदित कर रहा था।

    कार्यक्रम की शुरुआत पवित्र अखंड ज्योत के प्रज्ज्वलन के साथ हुई। भजन संध्या में अलौकिक दरबार, अखंड ज्योत, छप्पन भोग, पुष्प वर्षा, इत्र वर्षा और महाआरती ने भक्तों को अद्भुत आध्यात्मिक अनुभव प्रदान किया। महाआरती के बाद सभी श्रद्धालुओं को प्रसादी वितरण भी किया गया।

    भजन संध्या में सत्यम तिवारी के साथ-साथ अमन राठौर ने भी भक्तिमय गीतों की सुंदर प्रस्तुति दी। जैसे ही गायक सत्यम तिवारी ने “हारे के सहारे आजा, तेरा दास पुकारे आजा” जैसे प्रसिद्ध भजनों को गाना शुरू किया, श्रद्धालु झूमने लगे। भक्ति के इस रंग में रंगे श्याम प्रेमी कभी तालियां बजाते, तो कभी आनंद में झूमकर बाबा के प्रति अपनी श्रद्धा प्रकट कर रहे थे।

    इस आयोजन में बड़ी संख्या में महिला, पुरुष एवं युवा श्रद्धालुओं ने भाग लिया। भक्ति संध्या देर रात तक चलती रही, जिसमें हर कोई श्याम की भक्ति में लीन होकर आध्यात्मिक आनंद प्राप्त कर रहा था। श्रद्धालुओं के उत्साह और भक्ति भाव को देखकर आयोजन समिति ने भविष्य में भी इसी प्रकार के आयोजन करने का संकल्प लिया। श्रद्धालुओं ने इस भजन संध्या का आनंद उठाया और बाबा श्याम से सुख-समृद्धि की प्रार्थना की।

     

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *