देवास। जिले के सतवास में पदस्थ पटवारी आमीन मंसूरी दिव्यांग है। बुधवार को वे देवास के कलेक्टर कार्यालय आए। वे अपनी व्यक्तिगत समस्याओं के चलते तबादला चाहते हैं। वे जब यहां अपने पैरों से तबादले के लिए आवेदन लिख रहे थे तो हर कोई दंग रह गया। पैरों से लिखे उनके आवेदन की लिखावट की सुंदरता की तारीफ लोग करते रहे।
पटवारी आमीन मंसूरी के जन्म से ही हाथ नहीं है। उन्होंने दिव्यांग कोटे से पटवारी की एग्जाम पास की थी। एक साल पहले आमीन का चयन पटवारी पद पर हुआ था। बुधवार को कलेक्टर कार्यालय में उन्होंने एडीएम प्रवीण फुलपगारे के नाम सतवास से सोनकच्छ तबादले के लिए आवेदन लिखा। उनका कहना है, कि आनेजाने में उन्हें परेशानी होती है, इसलिए सोनकच्छ में तबादला चाहते हैं।
गौरतलब है, कि आमीन देवास जिले के पीपलरावां के निवासी हैं। जन्म से ही दोनों हाथ नहीं हैं। घर की आर्थिक स्थिति खराब होने व दोनों हाथ न होने के कारण बचपन से ही कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ा। उनका पैरों से लिखने वाला वीडियो वायरल भी हो रहा है।
Leave a Reply