देश सेवा में अपनी अग्रणी भूमिका निभाएं – सहज सरकार, प्रदेश मंत्री
देवास। भारतीय स्वाधीनता के 78वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन बीआरसी कार्यालय देवास व प्राथमिक विद्यालय क्रमांक 4 में किया गया।
कार्यक्रम में मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के प्रदेश मंत्री सहज सरकार ने सम्मिलित होकर सभी प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस पर हार्दिक शुभकामना प्रेषित की। विद्यालय छात्र छात्राओं को मिठाई वितरित कर उन्हें देश सेवा में अग्रणी बनने का संदेश दिया।
कार्यक्रम के दौरान करतार सिंह नरवरिया ने अमर शहीदों की याद में ओज पूर्ण कविता वाचन कर देशभक्ति का अलख जगाया।
बालकृष्ण चतुर्वेदी ने सनातन संस्कृति से लेकर आजादी तक में धर्म परायण होने के सिद्धांत, मनुष्य मनुष्य में समानता को वेद, उपनिषद के श्लोक द्वारा बताया गया।
बीआरसी देवास परिसर में किशोर वर्मा के मुख्य आतिथ्य में सहज सरकार, दिनेश परमार, संजय पालीवाल, निसार खान, आतिश कनासिया, रामाशंकर सोनी, भारती चौहान, करण चौधरी, विजय सोलंकी, मुकेश तिवारी, कंचन डोडवे, मोहन भैय्या सहित विद्यालय के बच्चों की उपस्थिति में तिरंगा फहराया गया। राष्ट्र गान गायन व अमर शहीद के गगन चुंभी जयकारों के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। बीआरसी किशोर वर्मा ने आभार माना।
Leave a Reply