फर्जी व धोखाधड़ी के लिए भेजे जाने वाले संदेश पर न करें क्लिक, नहीं तो अकाउंट हो सकता है खाली
इंदौर। विद्युत वितरण कंपनी ने उपभोक्ताओं से बिल भुगतान व किसी अनजान मोबाइल से आई फाइल और फर्जी बिल को लेकर सतर्कता बरतने की अपील की है। पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने कहा कि रात 9.30 बजे बिजली बंद कर दी जाएगी, इस नंबर पर बकाया बिजली बिल राशि भेजे, इस तरह के फर्जी व धोखाधड़ी के लिए भेजे जाने वाले संदेशों के बाद अब अनजान नंबर से फर्जी संदेश भेजकर उपभोक्ताओं से बिजली बिल बताकर APK फाइल डाउनलोड करने का कहा जा रहा है।
इससे मोबाइल हैक हो सकता है, बैंक खातों की जानकारी, पासवर्ड हैकर्स के पास पहुंच सकते हैं। उपभोक्ता इस तरह के फर्जी संदेशों से सावधान रहे व संदेश पर क्लिक भी न करें। आपको बिजली बिल MPPKVVC के अधिकृत वाट्सएप से ही रजिस्टर्ड नंबर पर मिलेंगे। इसी तरह एसएमएस भी बिजली कंपनी Ad-MPSEBW से ही भेजती है।
कृपया बिजली कंपनी के अधिकृत संदेशों को ही सच माने और अनजान/प्रायवेट मोबाइल नंबर से आए किसी भी प्रकार के संदेश को नजरअंदाज करे। विद्युत कंपनी किसी मोबइल नंबर विशेष से न तो कोई संदेश देती है, न ही नंबर विशेष पर भुगतान मांगती है। विद्युत कंपनी का अधिकृत भुगतान आईवीआरएस कनेक्शन नंबर से ही होता है, किसी मोबाइल नंबर विशेष से नहीं।
विद्युत कंपनी ने कहा कि उपभोक्ता बिजली बिल भुगतान कंपनी के जोन, वितरण केंद्र अथवा एमपी ऑन लाइन, पेटीएम, फोन पे, गुगल पे, अमेजन, भारत पे इत्यादि माध्यमों से कैशलेस तरीके से कर सकते हैं। कैशलैस भुगतान पर नियमानुसार छूट भी दी जाती है।
Leave a Reply