पर्यावरण को शुद्ध बनाने के लिए यात्रा मार्ग पर पौधारोपण का कावडियों को दिलाया संकल्प
देवास। धाराजी से उज्जैन के लिए प्रतिवर्ष निकलने वाली जिले की सबसे बड़ी पैदल कावड़ यात्रा का शनिवार को शहर में आगमन हुआ।
नगर जनहित सुरक्षा समिति ने कावड़ यात्रा की अगवानी करते हुए भोपाल रोड पर नवीन कलेक्टर कार्यालय के सामने पुष्पमालाओं से कावड़ियों का स्वागत किया। समिति द्वारा पर्यावरण को प्रदूषणमुक्त बनाने के लिए कावड़ियों को यात्रा के दौरान अधिक से अधिक पौधारोपण करने का संकल्प दिलाया। कावड़ियों द्वारा बोल बम, बोल बम के उद्घोष से वातावरण धर्ममय हो गया।
इस अवसर पर नगर जनहित सुरक्षा समिति के अनिलसिंह बैस, विनोदसिंह गौड़, सुनीलसिंह ठाकुर, विजयसिंह तंवर, सुभाष वर्मा, अनूप दुबे, सुरेश रायकवार, सत्यनारायण यादव, चेतन पंवार, दीपक मालवीय सहित सैंकड़ों धर्मप्रेमी उपस्थित थे।
Leave a Reply