स्वास्थ्य

नवागत सीएमएचओ डॉ. सरोजनी जेम्स बेक ने किया स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण

Share

dewas news

भौंरासा। मध्यप्रदेश शासन लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के आदेशानुसार डॉ. सरोजनी जेम्स बेक ने मंगलवार को विधिवत सीएमएचओ का पदभार ग्रहण किया। सीएमएचओ का पदभार ग्रहण करते ही वे गुरुवार को भौंरासा नगर के स्वास्थ्य केंद्र में पहुंची व स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा, कि शासन की सभी योजनाओं का लाभ जिले के अंतिम व्यक्ति तक मिलें, ये ही हमारी पहली प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने हाजरी रजिस्टर चेक किया। वहां रखी दवाइयों को भी चेक किया। साथ ही नगर के प्रसूति गृह में कम डिलेवरी के केस को लेकर पूछताछ की, जिस पर पता चला कि यहां पर महीने में केवल छह से सात ही डिलेवरी के केस आते हैं। इसको लेकर भी चिंता जाहिर करते हुए यहां पर केस बढ़ाने को लेकर बात कही।

dewas news

वही पत्रकारों द्वारा अस्पताल में पिछले कई सालों से प्रसूति गृह की बंद योजनाओं को लेकर भी चर्चा की गई, जिसमें महिलाओं को डिलेवरी के दौरान सरकार की ओर से मिलने वाले भोजन, चाय, नाश्ते, बिस्किट व अन्य सामग्री को लेकर भी चर्चा की। जिस पर जिला अधिकारी ने कहा कि यहां पर अगर डिलेवरी के केस बढ़ाते हैं तो यह योजना जल्द ही चालू कर दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button