इंदौर में विद्यार्थियों को मिलने वाली है बड़ी सौगात

Posted by

Library
Library

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के लिए शीघ्र ही प्रारंभ होगी सुविधायुक्त लायब्रेरी

इंदौर। इंदौर में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की पहल पर एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है।

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियां कर रहे विद्यार्थियों के लिए सुविधायुक्त लाईब्रेरी स्थापित की जायेगी। यह लाईब्रेरी भंवरकुआ क्षेत्र में बनेगी। लाईब्रेरी शीघ्र ही प्रारंभ होगी। यह जानकारी कलेक्टर आशीष सिंह ने टीएल बैठक में दी।

कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशा के अनुसार भंवरकुआ क्षेत्र में जल्द ही लाईब्रेरी शुरू की जायेगी। इसके लिए स्थान चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। लाईब्रेरी संचालन के संबंध में विस्‍तृत कार्ययोजना बनाई जा रही है। विद्यार्थियों के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं के उपयोगी पठन सामग्री भी रहेगी। इसका संचालन रेडक्रास के माध्यम से किया जायेगा।

One response

  1. Vivek tanwar Avatar
    Vivek tanwar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *