• Fri. Mar 14th, 2025 9:09:40 PM

9 अगस्त को होगा भारतीय किसान संघ जिला कार्यकारणी का गठन

ByNews Desk

Jul 24, 2024
भारतीय किसान संघ
Share

– 21000 पौधे लगाएगा भारतीय किसान संघ, जिला बैठक में हुआ निर्णय

देवास। भारतीय किसान संघ की जिला बैठक कृषि उपज मंडी देवास में प्रांत प्रचार प्रमुख गोवर्धन पाटीदार, जिला अध्यक्ष हुकम पटेल, जिला मंत्री शेखर पटेल की अध्यक्षता में हुई।

कृषि देवता भगवान बलराम एवं भारत माता के पूजन के बाद ध्वज लगाकर बैठक की शुरुआत हुई। बैठक में अगस्त के पहले सप्ताह तक 21000 फलदार पौधे लगाने का लक्ष्य लिया। अभी तक 5000 हजार पौधे लगाए जा चुके हैं।

9 अगस्त को नवीन जिले के सम्मेलन में जिला कार्यकारिणी का गठन होगा, जिसमें समस्त तहसील कार्यकारिणी, ग्राम समिति के जिले के कार्यकर्ता शामिल होंगे। प्रांत संगठन मंत्री अतुल माहेश्वरी, महामंत्री रमेश दागी शामिल होंगे।

देवास जिले में अभी तक 25000 सदस्य बनाए गए हैं एवं 220 ग्राम समिति बनाई जा चुकी है।
बैठक के बाद खाद की समस्या को लेकर जिला सहकारी बैंक के अधिकारियों से मिलकर यूरिया एवं एनपीके खाद उपलब्ध कराने हेतु ज्ञापन सौंपा, फिर जल संसाधन विभाग में जाकर कालीसिंध, चंबल, पार्वती नदी में बन रहे बैराज एवं डेम की जानकारी ली।

भारतीय किसान संघ

बैठक में जिला उपाध्यक्ष बहादुरसिंह राजपूत, जिला सहमंत्री चंपालाल मुकाती, जिला कार्यालय मंत्री केदार पाटीदार, राकेश जाट, सुरेंद्र बापू, संजय जलोदिया, कालूसिंह राजपूत, सर्वेश केलवा, बृजेश नागर, अनिल पाटीदार, सतीश प्रजापत, रामनारायण यादव, ओम पाटीदार,  माखन नाहर, हरिश मंडलोई एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *