स्वास्थ्य विभाग की टीम ने करनावद में शिविर लगाकर और घर-घर जाकर उल्टी दस्त के मरीजों का किया उपचार

Posted by

Share

देवास। विकासखंड बागली के ग्राम करनावद में उल्टी-दस्त की जानकारी पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शिविर लगाकर और घर-घर जाकर मरीजों का उपचार किया।

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने घर-घर जाकर उल्टी दस्त और अन्य स्वास्थ्य समस्या से पीड़ित मरीजों की जांच, स्क्रीनिंग और उपचार कर दवाइयां दी। स्वास्थ्य केन्द्र में शिविर आयोजित कर मरीजों का उपचार किया।

Dewas news

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एमएस गौसर ने बताया, कि ग्राम में 34 मरीज मिले। इसमें उल्टी-दस्त के 7, सर्दी-खांसी के 20, पेट-सिर दर्द के 7 मरीज मिले, स्वास्थ्य केंद्र में 2 मरीजों को भर्ती कर उपचार किया गया। पानी की टंकी से पानी की जांच के लिए सैम्पल लिए और साफ-सफाई करवाई। ब्लीचिंग डलवाई, लार्वा सर्वे, फीवर सर्वे के साथ ही लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

Cmho dewas

सीएमएचओ डॉ. गोसर ने ग्रामवासियों से चर्चा कर नागरिकों को साफ पानी पीने तथा पानी उबाल ₹कर पीने की सलाह दी। ग्राम में 3 दिन निरंतर शिविर लगाकर ग्रामवासियों की जांच, उपचार और सर्वे कार्य टीम द्वारा किया जायेगा। जागरूकता गतिविधियां करने के निर्देश बीएमओ डॉ. हेमन्त पटेल को दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *