अयोध्या धाम, काशी, प्रयागराज, चित्रकूट की यात्रा पर रवाना हुए मां चामुंडा मां तुलजा भक्त मंडल के सदस्य

Posted by

– 14 से 20 जुलाई तक अयोध्या धाम में होगी श्रीराम कथा, गंगा स्नान व काशी विश्वनाथ के दर्शन के साथ होगा यात्रा का समापन

देवास। मां चामुंडा मां तुलजा भक्त मंडल के 100 से अधिक सदस्य शनिवार को देवास रेलवे स्टेशन से अयोध्या धाम, काशी बनारस एवं प्रयागराज, चित्रकूट की धार्मिक यात्रा के लिए ट्रेन से रवाना हुए। यात्रा के दौरान भक्त मंडल के सदस्य दर्शन-पूजन, गंगा स्नान के साथ-साथ श्रीराम कथा श्रवण करेंगे।

यात्रियों का रेलवे स्टेशन पर बड़ी संख्या में लोगों ने स्वागत किया। भक्त मंडल की धार्मिक यात्रा को लेकर सदस्यों में उत्साह नजर आया। रेलवे स्टेशन पर बड़ी संख्या में परिवार के सदस्यों सहित मित्र स्वागत के लिए पहुंचे। पुष्पहार से स्वागत कर धार्मिक यात्रा के लिए मंगल कामनाएं कीं। यात्रा में देवास, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, आगर, भवानी मंडी, मंदसौर, ग्वालियर, झांसी आदि स्थानों के भक्त शामिल है।

भक्त मंडल के दुर्गेश अग्रवाल ने बताया, कि भक्त मंडल के सदस्य समय-समय पर धार्मिक यात्रा के लिए तीर्थ स्थलों पर जाते हैं। पिछले दिनों सामूहिक रूप से गिरिराज जी की परिक्रमा के लिए गए थे। इस बार अयोध्या धाम, काशी, प्रयागराज, चित्रकूट जा रहे हैं।

श्री अग्रवाल ने बताया, कि 14 से 20 जुलाई तक अयोध्या में श्री रामकथा मर्मज्ञ आचार्य पं. शिवम शुक्लाजी महाराज (प्रयागराज) के मुखारविंद से श्रीराम कथा होगी। यहां सरयू स्नान करेंगे। अयोध्याम धाम में रामलला के दर्शन करेंगे। यहां से हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजन के लिए पहुंचेंगे। यात्रा के इस क्रम में चित्रकूट में भी दर्शन-पूजन होंगे।

कथा की पूर्णाहुति के पश्चात 21 से 23 जुलाई तक काशी में गंगा स्नान के साथ-साथ काशी विश्वनाथ व भगवान काल भैरव के दर्शन-पूजन करेंगे। 24 जुलाई को प्रयागराज जाएंगे व संगम स्नान करेंगे। यहां से 25 व 26 जुलाई को चित्रकूट में दर्शन व पूजन करेंगे। 27 जुलाई को यात्रा के समापन के साथ देवास आगमन होगा।

धार्मिक यात्रा में महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल, मुकुल अग्रवाल, अशोक सोमानी, देवेंद्र बंसल, विष्णु पटेल, मुकेश चौहान, मोहनदास बैरागी, शंकरसिंह राजपूत, संतोष शर्मा, मनोहर बिलावलिया, दिनेश गर्ग,रमेश चंद्र मंगल,अशोक अग्रवाल, पुरुषोत्तम बंसल, अक्षय गर्ग शामिल हैं।

यात्रियों का मेयर इन काउंसिल सदस्य जितेंद्र मकवाना, रामदयाल यादव, पार्षद प्रतिनिधि राज वर्मा, राकेश सोलंकी, शेलू मोरे, अमित विजयवर्गीय, मनोज डोडिया, संजय महाजन, जितेंद्र जयसवाल,प्रवीण मिश्रा ने पुष्पहार से स्वागत किया। यह जानकारी विपुल अग्रवाल ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *