• Thu. Jul 24th, 2025

    सुकन्या समृद्धि योजना के प्रति जागरुक कर रहा है महिला एवं बाल विकास विभाग

    ByNews Desk

    Jul 13, 2024
    Oplus_131072
    Share

    बेहरी-बागली (हीरालाल गोस्वामी)। आदिवासी परियोजना की सुपरवाइजर अनामिका राजपूत द्वारा सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत परिवारों को जागरुक करते हुए पात्र बालिकाओं के खाते खुलवाने के लिए संपर्क करते हुए समझाइश दी जा रही है।

    इसके फायदे आने वाले समय में बालिका को कैसे होंगे, इस विषय में बताया जा रहा हैं। बालिकाओं के खाते खुलवाने के लिए परिवार तैयार हो जाता है तो उन्हें लेकर बागली स्थित पोस्ट ऑफिस कार्यालय जाकर समस्त औपचारिकता पूरी की जा रही है। अनामिका राजपूत ने बताया, कि सुकन्या समृद्धि योजना भारत की एक छोटी बचत योजना है, जिसकी शुरुआत ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत की गई, जिसके अंतर्गत माता-पिता या कानूनी अभिभावक कन्या के नाम से खाता खोल सकते हैं। इस योजना के अंतर्गत खाता खुलवाने के लिए बच्ची की आयु सीमा 10 वर्ष से कम होनी चाहिए। यह खाता किसी भी डाकखाने और निर्धारित सरकारी बैंकों में खोला जा सकता है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *