देवास

कृषि उप संचालक कनेरिया हुए सेवानिवृत्त, दी विदाई

देवास। कृषि उप संचालक आरपी कनेरिया के सेवानिवृत्त होने पर बालगढ़ रोड स्थित वरिष्ठ कृषि कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया। शाल-श्रीफल व प्रतीक चिन्ह भेंटकर अधिकारियों-कर्मचारियों सहित कृषकों ने स्वागत कर उन्हें विदाई दी।

इस अवसर पर मप्र शासन से सम्मानित छोटी चुरलाय के युवा कृषक धर्मेंद्रसिंह राजपूत ने संबोधित करते हुए कहा, कि श्री कनेरिया किसानों की समस्याओं के निराकरण के लिए सदैव तत्पर रहते थे। उनकी सलाह बेहद ही उपयोगी साबित होती थी। जैविक खेती, मिट्टी परीक्षण, प्रमाणित बीज, रेजबेड पद्धति को लेकर भी वे समय-समय पर किसानों का मार्गदर्शन करते रहे। हमें उम्मीद हैं, कि वे आगे भी हम किसानों का मार्गदर्शन करते रहेंगे।

 

श्री कनेरिया ने भिंड, भोपाल, बड़वानी, धार, आगर, देवास आदि स्थानों पर अपनी सेवा दी। लगभग 36 साल की सेवा के बाद वे सेवानिवृत्त हुए। कार्यक्रम में अपर कलेक्टर प्रवीण फुलपगारे, उज्जैन-इंदौर संभाग के जेडीए आलोक मीणा, कृषि विभाग के सहायक संचालक लोकेश गंगराड़े, कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक एके बड़ाया, जवाहरलाल नेहरू कृषि विवि के पूर्व कुलसचिव एके हिंगले, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी राहुल जयसवाल सहित कई जिलों के अधिकारी-कर्मचारी एवं किसान उपस्थित थे।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button