• Tue. Jul 8th, 2025

    प्राथमिक विद्यालय इटावा में “मेरी शाला- संपूर्ण शाला” अंतर्गत सनफार्मा ने दिए 80 सेट फर्नीचर

    ByNews Desk

    Jun 29, 2024
    Dewas
    Share

    देवास। जिले के प्राथमिक विद्यालयों में मूलभूत सुविधाएं बढ़ाए जाने के उद्देश्य से कलेक्टर ऋषव गुप्ता के मार्गदर्शन में मेरा स्कूल- स्मार्ट स्कूल के साथ ही मेरी शाला-संपूर्ण शाला अभियान चलाया जा रहा है।

    इसके अंतर्गत जिलेभर में जन सहयोग से शालाओं में सुविधाएं जुटाई जा रही है। इसी क्रम में सन फार्मा इंडस्ट्री देवास द्वारा प्राथमिक विद्यालय इटावा में बच्चों को बैठने के लिए 80 सेट फर्नीचर प्रदान किए गए। फर्नीचर का लोकार्पण फीता काटकर एवं स्वस्तिक बनाकर देवास तहसीलदार सपना शर्मा एवं सनफार्मा इंडस्ट्री के मुख्य प्रबंधक विवेक भार्गव द्वारा किया गया।

    इस अवसर पर जिला प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी डॉ. राजेंद्र सक्सेना, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी अजय सोलंकी, विकासखण्ड स्रोत समन्वयक किशोर वर्मा, संकुल प्राचार्य अशोक साहू, सिंगावदा संकुल प्राचार्य अनिल सोलंकी, जनशिक्षक आतिश कनसिया आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन संस्था प्रभारी शिवेश शर्मा ने किया। आभार सरिता मालवीय ने माना।

     

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *