बेहरी। महेश नवमी पर क्षेत्र में सुख, शांति समृद्धि एवं अच्छी बारिश की कामना के साथ पूजन-अर्चन किया गया।
गोया में ग्रामीण सुबह एकत्रित हुए और सुख-शांति, समृद्धि अच्छी बारिश व फसल के लिए पूजा की। कथा भी की गई। कथा पं. अंतिम उपाध्याय, ग्रामीण प्रहलाद गिर गोस्वामी, कुंवरजी पाटीदार, शिवनारायण विश्वकर्मा, गब्बूलाल पाटीदार, बद्रीलाल पाटीदार, आत्माराम पाटीदार, संतोष पाटीदार, देवकरण बागवान, महिला मंडल की गंगाबाई पाटीदार, ललिताबाई पाटीदार, भगवंताबाई पाटीदार, शांता पाटीदार, ललिता पाटीदार, माया पाटीदार, सुगन पाटीदार, जसोदा पाटीदार आदि महिलाओं का विशेष सहयोग रहा।
Leave a Reply