देवास। उपायुक्त राज्य कर वृत्त देवास ने बताया कि कार्यालय संभागीय उपायुक्त वाणिज्यिक कर उज्जैन में दिव्यांगजनों के लिए चिन्हांकित पदो में से सहायक ग्रेड-3 एवं चतुर्थ श्रेणी की भर्ती के रिक्त पदों की पूर्ति वॉक-इन इन्टरव्यू के माध्यम से किये जाने के लिए आवेदन 25 जून तक आमंत्रित किये गये हैं। आवेदन पत्र का प्रारूप विभागीय वेबसाइट mptax.mp.gov.in पर भी उपलब्ध है। आवेदक रिक्त पदों एवं अन्य जानकारी संभागीय उपायुक्त वाणिज्यिक कर कार्यालय उज्जैन के स्थापना कक्ष से प्राप्त कर सकते हैं।
