Dewas news तलवार लहराकर वीडियो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने वाले को किया गिरफ्तार


ऑपरेशन सबक के तहत देवास पुलिस की प्रभावी कार्रवाई
देवास। पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक एवं भड़काऊ पोस्ट कर अशांति फैलाने वाले असामाजिक तत्वों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। सोशल मीडिया सेल के द्वारा इस पर निगरानी रखी जा रही है।
इसी तारतम्य में थाना कोतवाली में एक युवक द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर धारदार हथियार (तलवार) को लहराते हुए एक वीडियो पोस्ट की थी। इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक दीशेष अग्रवाल के निर्देशन में थाना प्रभारी कोतवाली अजय गुर्जर के नेतृत्व में पुलिस टीम के द्वारा संबंधित व्यक्ति की पहचान विनय सांगते उम्र 30 साल निवासी एमजी कॉलोनी देवास के रूप में की गई। पुलिस ने तलवार जब्त कर उक्त वीडियो को डिलीट करवाया। आरोपी के विरूद्ध थाना कोतवाली में धारा 25 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया। आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया।

उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में 1 दिसंबर 2024 से प्रारंभ किए गए “ऑपरेशन सबक” के तहत सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट/वीडियो पोस्ट करने वाले अब तक कुल 13 असामाजिक तत्वों के विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई की गई है। देवास पुलिस का यह अभियान आगामी दिनों में भी जारी रहेगा।
पुलिस अधीक्षक ने उल्लेखनीय कार्य करने वाली समस्त टीम को प्रशंसित करते हुए आगामी प्रकरणों में और अधिक दक्षता से कार्य करने हेतु प्रेरित किया।




