• Tue. Jul 8th, 2025

    देवास जिले में फसल क्षति मुआवजा वितरण में वित्तीय अनियमितता करने पर 16 पटवारियों की सेवा समाप्त

    ByNews Desk

    May 20, 2024
    pro dewas
    Share

    – अनियमितता पर पूर्व में दो पटवारी और दो लिपिक की सेवा समाप्‍त की गई

    देवास। फसल क्षति मुआवजा वितरण में वित्तीय अनियमितता के करने पर कन्‍नौद-खातेगांव-सोनकच्‍छ अनुभाग में पदस्‍थ 16 पटवारियों की संबंधित अ‍नुविभागीय अधिकारी द्वारा सेवा समाप्त की गई है।

    इसमें बंशीलाल डाबर, प्यारसिंह सोलंकी, अमित कुशवाह, दिनेश सिसोदिया, दिलीप यादव, भैयालाल नरगावे, महेंद्र मण्‍डलोई, नंद किशोर शर्मा, अनिरूद्ध यादव, अनिल धुर्वे, रायसिंह देवड़ा, विकास सरोठिया, नवीन धीमान, अर्जुन वर्मा, रामोतार जोनवाल, अजय चौधरी की सेवा समाप्त की गई है।

    उल्‍लेखनीय है कि वित्तीय अनियमितता पर पूर्व में पटवारी अनिल मालवीय तहसील टोंकखुर्द, पटवारी समरथलाल जांगडे तहसील टोंकखुर्द तथा सहायक ग्रेड तीन तहसील कार्यालय कन्‍नौद राहुल कर्मा, सहायक ग्रेड तीन तहसील कार्यालय सोनकच्‍छ राहुल माली की भी सेवा समाप्‍त की गई।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *