• Thu. Jul 17th, 2025

    श्री योग वेदांत सेवा समिति ने तीन दिवसीय आयोजन कर मनाया आसाराम बापू का जन्मदिन

    ByNews Desk

    Apr 30, 2024
    aasaram bapu
    Share

    देवास। श्री योग वेदांत सेवा समिति ने देवास में आसाराम बापू का जन्मदिवस विश्व सेवा सत्संग दिवस के रूप में मनाया। इस अवसर पर देवास में तीन दिवसीय कार्यक्रम रखा गया।

    28 अप्रैल को कैलादेवी मंदिर में बापूजी की गुरु वाटिका में मंदिर संस्थापक मन्नूलाल गर्ग की विशेष उपस्थिति में श्री आशा रामायण का पाठ करते हुए जन्मोत्सव मनाया। 29 अप्रैल सोमवार को जन्मदिवस पर आश्रम में ध्यान-भजन व पादुका पूजन करते हुए 87 दीपक लगाकर बापूजी का जन्मोत्सव मनाया गया। नए 88वें वर्ष में प्रवेश करने के लिए मुख्य 88वां दीपक समिति के संरक्षक एडवोकेट दिनेश वर्मा ने प्रज्वलित किया। शेष दीपक सभी भाई-बहनों ने बारी-बारी से लगाए।

    aasaram bapu
news

    आश्रम परिसर में भजन गाते हुए गुरुदेव की पादुका को आश्रम संचालक ओंकारभाई द्वारा सिर पर रखकर परिक्रमा लगाई गई। पूरे आश्रम को गुब्बारों आदि से सजाया गया। आरती के पश्चात भोजन प्रसाद की व्यवस्था रखी गई। मंगलवार को तहसील चौराहे के पास एमजी रोड पर शरबत वितरण एवं ऋषि प्रसाद पत्रिका का वितरण के साथ बूंदी प्रसाद का वितरण का कार्यक्रम हुआ। इसमें अवतरण दिवस अभिनंदन है आदि भजन भी चल रहे थे।

    जानकारी देते हुए महिला मंडल की मीडिया प्रभारी आशा गोस्वामी ने बताया कि पूरे विश्व में आज बापूजी का जन्मदिवस विश्व सेवा सत्संग दिवस के रूप में मनाया गया। संकीर्तन यात्रा निकाली, सत्संग का आयोजन हुआ, शरबत वितरण व अस्पतालों में फल वितरण किया गया। समितियों द्वारा इसी तरह पूरे वर्षभर विभिन्न सेवा कार्य किए जाते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *