– उज्जैन जिले में आबकारी विभाग लगातार कर रहा है कार्रवाई
उज्जैन। कलेक्टर नीरजसिंह के निर्देशन तथा सहायक आबकारी आयुक्त राजनारायण सोनी के मार्गदर्शन में आबकारी दल अवैध शराब के काराेबार पर लगातार कार्रवाई कर रहा है। जहां सूचना प्राप्त हो रही है, वहां छापामार कार्रवाई की जा रही है। विभागीय खूफिया तंत्र भी सक्रिय है। आबकारी विभाग की कार्रवाई से अवैध रूप से शराब का कारोबार करने वालों में खौफ बना हुआ है।
गत दिवस वृत्त महिदपुर प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक सुनीता गेहलोत मालवीय को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी। सटीक सूचना के आधार पर आबकारी विभाग की टीम ने ग्राम जवासिया सोलंकी में रहवासी मकान की विधिवत तलाशी ली। इस दौरान दो बड़े झोलों में देशी सादी मदिरा 300 पाव बरामद हुई। इसकी कुल मात्रा 54 बीएल थी, जिसे आबकारी विभाग ने कब्जे में लिया। इसकी कुल अनुमानित कीमत 21 हजार रुपए है।
आबकारी उपनिरीक्षक सुनीता गेहलोत मालवीय ने आरोपी राजेंद्र पिता बाबूसिंह उम्र 24 वर्ष निवासी जवासिया सोलंकी थाना राघवी तहसील महिदपुर के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी एक्ट की धारा 34(1) (क) एवं 34(2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया।आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया। प्रकरण विवेचना में लेकर जांच जारी है। कार्रवाई में आबकारी आरक्षक मनीष पटेल, संतोष ठाकुर, सुनील, तुषार, आरती आदि सम्मिलित रहे।
Leave a Reply