प्रशासनिक

लोकसभा निर्वाचन: देवास जिले में नियुक्त 54 सेक्टर अधिकारियों को 23 अप्रैल को देंगे पुन: प्रशिक्षण

देवास। जिले में लोकसभा निर्वाचन-2024 के लिए नियुक्त 54 सेक्टर अधिकारियों को जिला पंचायत सभागृह में 23 अप्रैल को दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक पुन: प्रशिक्षण दिया जाएगा। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रशिक्षण उपरान्‍त सेक्‍टर अधिकारियों का सर्टिफिकेशन किया जाना अनिवार्य है।

50 प्रश्‍नों की प्रश्‍नावली के टेस्‍ट में न्‍यूनतम अंक प्राप्‍त करने वाले सेक्‍टर अधिकारियों को पुन: प्रशि‍क्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण में सभी संबंधित सेक्‍टर अधिकारियों को समय पर उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये हैं।

प्रशिक्षण सोनकच्‍छ विधानसभा के‍ लिए नियुक्‍त सेक्टर अधिकारी अरूण मिश्रा, भीम सिंह, किरण खराड़े तथा देवेन्‍द्र कुमार शाक्‍य को दिया जाएगा।

देवास विधानसभा के लिए नियुक्‍त सेक्‍टर अधिकारी रजनी कान्‍ता शर्मा, मोहनलाल अहिरवार, सुधीर कुमार सोमानी, ऋचा श्रीवास्‍तव, सीमा प्रभाकर, नरोत्‍तम शाक्‍य, संदीव सिंह रावत, शिवांगी मित्‍तल, भारती जोशी, संगीता यादव, ममता झाला, रश्मि पाण्‍डे, गीता ठाकुर, भारती कियावत और मधुकर ठोमरे को को दिया जाएगा।

हाटपीपल्‍या विधानसभा के लिए नियुक्‍त सेक्‍टर अधिकारी सुनिल सुमन, हेमा अजनार, लखपतसिंह जादौन, प्रतिक्षा अतरदे, दीपक लोधी, ओमप्रताप सिंह कुशवाह, नीलम सुमन, सौदानसिंह जायसवाल, संजना जोशी, साधना वर्मा, मेहर सिंह मुजाल्‍दा, डी. दिवाकर, तन्‍मय गेहलोत, एकके मंसारे, अरुणकुमार खरे जीवनकुमार गुप्‍ता को दिया जाएगा। हाटपीपल्‍या विधानसभा के लिए नियुक्‍त सेक्‍टर अधिकारी गब्‍बुलाल चौहान, डॉ. अभिषेक श्रीवास, शंकरलाल यादव, लोकश गंगराड़े, अमति सिंह, सुनिल जाट, वन्‍दना ठाकुर, सत्‍येन्‍द्र सिंह ठाकुर, नीरज कुमार डेहरिया, और परमानन्‍द गडेरिया को दिया जायेगा।

बागली विधानसभा के लिए नियुक्‍त सेक्‍टर अधिकारी गजानन्‍द बिरला, नारसिंह भूरिया, भारती शर्मा, आलोक कुमार जैन, झामसिंह बारस्‍कर, विधि सिरोल्‍या तथा ऋतु चौधरी को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button