• Wed. Oct 22nd, 2025

    जप्तशुदा 109.35 क्विंटल चावल के विक्रय के लिए खुली नीलामी 23 अप्रैल को

    ByNews Desk

    Apr 13, 2024
    sehore news
    Share

    सीहोर। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आष्टा ने जानकारी दी कि प्रकरण क्रं. 8 एवं प्रकरण क्रं. 13 में न्यायालय कलेक्टर सीहोर द्वारा पारित आदेश के तहत जप्तशुदा चावल 88.85 एवं 20.50 क्विंटल कुल 109.35 क्विंटल खुली नीलामी के माध्यम से विक्रय किया जाना है।

    इच्छुक व्यक्ति 23 अप्रैल 2024 को दोपहर 12 बजे MPWLC कार्यालय शासकीय गोदाम क्रमांक 4 पानी की टंकी के पास कन्नौद रोड आष्टा में उपस्थित होकर भाग ले सकते हैं।

    विस्तृत जानकारी एवं शर्तों के लिए खाद्य शाखा तहसील आष्टा जिला सीहोर में कार्यालयीन दिवसों में दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक प्राप्त कर सकते हैं एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आष्टा के कार्यालय के नोटिस बोर्ड से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *