,

सावन के पहले सोमवार पर भगवान शिव प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा

Posted by

Share

बेहरी। दांगी समाज के प्राचीन राधाकृष्ण मंदिर में सावन के पहले सोमवार पर समाज के वरिष्ठ नाथूसिंह सेठ की प्रेरणा से पूर्व सरपंच रामचंद्र दांगी, रामप्रसाद दांगी, देवकरण पिंडोरिया, संतोष दांगी, लीलाधर दांगी, दिलीप दांगी, रामेश्वर सेठ ने श्रद्धालुओं की श्रद्धा को ध्यान में रखते हुए भगवान शिव प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा करके शिवभक्तों की आस्था को प्रबल किया है।

गौरतलब है कि दांगी समाज की महिलाएं अन्य भक्त शिव मंदिर में पूजा-अर्चना करने जाते हैं, लेकिन भीड़ अधिक होने की वजह से कई बार बगैर पूजा के खाली हाथ उन्हें आना पड़ता था। इसे देखते हुए विगत दिनों गांव के दांगी समाज द्वारा समाज के ही राधा कृष्ण मंदिर में भगवान शिव प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा करने का निर्णय लिया गया। तीन दिन हवन-यज्ञ कर सोमवार को विशेष पूजा अर्चना के साथ शिवजी की प्रतिमा प्रतिष्ठित की गई। इसके सैकड़ों सदस्य साक्षी बने। जसोदा दांगी, श्रीकांता दांगी, अमृत दांगी, रेखा दांगी, सुशीला दांगी, जसोदा दांगी, रामलीला दांगी, राधा दांगी आदि महिलाओं ने बताया कि राधा कृष्ण मंदिर में भगवान शिव की प्रतिमा स्थापित हो जाने से शिव भक्तों की श्रद्धा और बढ़ गई है। सुबह मुहूर्त अनुसार पं. अंतिम उपाध्याय एवं राजू बैरागी द्वारा राधा कृष्ण मंदिर में इंदर दांगी, सुशीला दांगी दंपती ने तीन दिन एक कुंडी यज्ञ कर भगवान शिव प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा करके राधा कृष्ण मंदिर को शिवालय भी बना दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *