– महुआ लहान से भरे ड्रम जमीन के अंदर गाड़ रखे थे, जेसीबी से निकालकर नष्ट किए
– 150 लीटर हाथ भट्टी एवं 6 हजार किलो महुआ लहान बरामद कर 6 प्रकरण दर्ज किए
– जब्त सामग्री का बाजार मूल्य 6 लाख 30 हजार रुपए
देवास। लोकसभा निर्वाचन-2024 के मद्देनजर कलेक्टर ऋषव गुप्ता के निर्देशानुसार एवं जिला आबकारी अधिकारी मंदाकिनी दीक्षित के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में देवास के प्रताप नगर एवं अंबेडकर नगर में आबकारी, पुलिस एवं नगर निगम के संयुक्त दल ने कार्रवाई की।
इसमें किर्लोस्कर कंपनी की बाउंड्री के आसपास बड़ी मात्रा में महुआ लहान के ड्रम जमीन के अंदर गड़े मिले, जिन्हें जेसीबी मशीन से उखाड़कर नष्ट किया गया। कार्रवाई में 150 लीटर हाथ भट्टी एवं 6 हजार किलो महुआ लहान बरामद किया गया। महुआ लहान को मौके पर विधिवत नष्ट किया गया। कार्रवाई में पुलिस एवं आबकारी विभाग द्वारा संयुक्त रूप 6 प्रकरण मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज किए गए। इसमें दो प्रकरण धारा 34 (2) एवं 4 प्रकरण धारा 34 (1) के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए गए। जब्त सामग्री का बाजार मूल्य 6 लाख 30 हजार रुपए है।
कार्रवाई में थाना प्रभारी सिविल लाइन ओपी अहीर, थाना प्रभारी औद्योगिक शशिकांत चौरसिया, आबकारी उप निरीक्षक राजकुमारी मंडलोई, प्रेम यादव, निधि शर्मा, उमेश स्वर्णकार, डीपी सिंह, दिनेश भार्गव, विजय कुचेरिया, कैलाश जामोद तथा पुलिस, आबकारी एवं नगर निगम का स्टॉफ शामिल था। देवास जिले में आबकारी विभाग द्वारा इस प्रकार की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
Leave a Reply