Accident | नाबालिग ने युवक को टक्कर मारी, एक की मौत

[ad_1]

गोंदिया. तेज रफ्तार मोटरसाइकिल की चपेट में आने से एक सैलून व्यवसायी की मौके पर ही मृत्यु हो गई. जबकि 16 वर्षीय मोटरसाइकिल चालक की स्थिति भी चिंताजनक बताई गई है. जानकारी के अनुसार गोरेगांव तहसील के ग्राम घुमर्रा निवासी लिलेश्वर उदराज लांजेवार (40) यह गोंदिया के बालाघाट रोड स्थित फूलबांधे के सैलून में बाल काटने का काम करता था. जिससे वह अपनी ससुराल चारगांव में रह रहा था.
लांजेवार रोज की तरह चारगांव से गोंदिया के लिए सुबह 6 बजे निकला और रावणवाड़ी में साइकिल रखकर बस स्टॉप की ओर जा रहा था. तभी मुरपार निवासी किशोर की तेज रफ्तार मोटरसाइकिल क्र. एमएच 31 सीवाई 2670 की चपेट में आ गया. इस दुर्घटना में लांजेवार की मौके पर ही मृत्यु हो गई. इस घटना में मोटरसाइकिल सवार गिलेश भी गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे गोंदिया के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है.
[ad_2]
Source link



