देवास। जिले में चना एवं सरसो फसल का पंजीयन 10 मार्च तक किया जाएगा। उप संचालक कृषि ने बताया कि जिले में गेहूं उपार्जन के पंजीयन के लिए बनाए गए सभी पंजीयन केंद्रों पर किसान चना एवं सरसो फसल का उपार्जन के पंजीयन करा सकते हैं। पंजीयन के लिए भूमि की खसरा बी-1, आधार कार्ड, बैंक पासबुक की छायाप्रति, आवश्यक सहपत्र लेकर जाए। जिले के सहकारी केंद्रों के अतिरिक्त किसान एमपी ऑनलाइन, कॉमन सर्विस सेंटर, लोक सेवा केंद्र पर एवं निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित साइबर कैफे पर भी पंजीयन करा सकते हैं।
कृषि स्थायी समिति की बैठक-
देवास जिला पंचायत कृषि स्थायी समिति की बैठक जिला पंचायत सभाकक्ष में 12 मार्च को दोपहर 3.30 बजे प्रीति बंडावाला की अध्यक्षता में आयोजित की गई है। कृषि स्थायी समिति के सचिव से सभी संबंधितों को बैठक में उपस्थित रहने को कहा है।
agriculture, Dewas, dewas news, Hindi news, pro dewas, pro news, Registration of gram and mustard crops
Leave a Reply