उदयनगर। प्रेस क्लब बागली के पदाधिकारियों ने ग्रामीण अंचल की समस्याओं को लेकर देवास जिलाधीश ऋतुराज सिंह से मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने क्षेत्र में सड़क, पेयजल, स्वास्थ्य सेवाओं और पत्रकार सुरक्षा से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को विस्तारपूर्वक बताया।
कलेक्टर श्री सिंह ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरता से सुनते हुए कहा, कि ग्रामीण पत्रकार समाज के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ग्रामीण अंचलों की समस्याओं के समाधान के लिए पूर्ण रूप से संवेदनशील है। इस संदर्भ में उन्होंने 15 नवंबर को बागली पहुंचकर प्रेस क्लब बागली के पदाधिकारियों के साथ चर्चा का आश्वासन दिया।

प्रेस क्लब अध्यक्ष बाबू हनवाल ने बताया, कि ग्रामीण क्षेत्रों में समाचार संकलन के दौरान पत्रकारों को कई प्रकार की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया कि ग्रामीण समस्याओं के समाधान के लिए नियमित संवाद की व्यवस्था हो, जिससे आम जनता की समस्याएं शीघ्रता से निपटाई जा सकें।
इस अवसर पर नाथूसिंह सैंधव, गगन शिवहरे, लखन दांगी, सुरेश प्रजापत, सुनील वर्मा, ओम सांखला, ऋषि वर्मा, अरविन्द ठाकुर, मुकेश पाटीदार सहित अनेक पत्रकार उपस्थित रहे।





